बीएसएफ के 624 रंगरूटों ने पासिंग आउट परेड में देश की सेवा करने की शपथ ली

WhatsApp Channel Join Now
बीएसएफ के 624 रंगरूटों ने पासिंग आउट परेड में देश की सेवा करने की शपथ ली


उधमपुर, 5 अक्टूबर हि.स.। 44 सप्ताह के कठिन बुनियादी प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 624 रंगरूटों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सहायक प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित सत्यापन-सह-पासिंग आउट परेड में देश की सेवा करने की शपथ ली।

बीएसएफ के महानिरीक्षक एसटीसी उधमपुर राजेश कुमार गुरुंग ने नए कांस्टेबलों को दिए गए प्रशिक्षण के स्तर की सराहना की जो आंध्र प्रदेश, ओडिसा और पश्चिम बंगाल से हैं। कांस्टेबलों को संबोधित करते हुए गुरुंग ने दृढ़ विश्वास व्यक्त किया कि वह आने वाले वर्षों में पूरी ईमानदारी और कुशलता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। बल और अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे।

पासिंग आउट परेड के दौरान प्रशिक्षुओं ने मार्शल आर्ट, पश्चिम बंगाल का श्लाठी खेलाश्, ओडिसा का संबलपुरी नृत्य पेश किया। इसके अलावा कॉमन पब्लिक स्कूल उधमपुर और जवाहर नवोदय विद्यालय जुगानू के छात्रों द्वारा एक रंगारंग देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सीमा सुरक्षा बल के एक प्रवक्ता ने कहा कि परेड के दौरान बीएसएफ बैंड की मनमोहक धुनों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story