बीएसएफ डीजी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों की परिचालन तत्परता को देखा
जम्मू, 28 जून (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने शुक्रवार को जम्मू के सीमांत क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों की परिचालन तत्परता की समीक्षा की।
आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार डीजी अग्रवाल ने सांबा सीमा क्षेत्र में तैनात बीएसएफ जवानों की परिचालन तत्परता की समीक्षा की। उन्होंने सेक्टर कमांडर और बटालियन कमांडेंट से विस्तृत जानकारी ली। दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को यहां पहुंचे डीजी बीएसएफ ने जवानों से बातचीत की और उनके समर्पण और व्यावसायिकता की सराहना की।
प्रवक्ता ने कहा कि आईजी बीएसएफ जम्मू डीके बूरा ने डीजी को सीमा सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं और जम्मू अंतरराष्ट्रीय सीमा पर वर्चस्व बनाए रखने के लिए बीएसएफ की रणनीतियों को शामिल करते हुए एक व्यापक प्रस्तुति दी।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।