शेखपोरा-ट्रेंज में बेली ब्रिज पूरी तरह से बहाल
श्रीनगर 09 अक्टूबर (हि.स.)। श्रीनगर के शेखपोरा-ट्रेंज में क्षतिग्रस्त बेली ब्रिज जिसकी मरम्मत चल रही थी को आज यानि मंगलवार को पूरी तरह से बहाल कर दिया गया। इससे यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया जिससे स्थानीय यात्रियों को काफी राहत मिली।
प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन डिवीजन श्रीनगर ने डिप्टी कमिश्नर शोपियां मोहम्मद शाहिद सलीम डार के हस्तक्षेप के बाद जीर्णाेद्धार कार्य किया जिन्होंने 30 सितंबर को अपने दौरे के दौरान मुख्य अभियंता, आरएंडबी, कश्मीर के समक्ष इस मामले को उठाया था।
डीसी ने शेखपोरा.ट्रेंज ब्रिज की मरम्मत के समय पर पूरा होने पर संतोष व्यक्त किया जिससे सड़क पर आने.जाने वाले लोगों के लिए निर्बाध यातायात और बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी। डीसी ने नदी के उस पार साइट पर बनाए जा रहे नए ट्रस ब्रिज की भी समीक्षा की और पूर्व इंजीनियर पीडब्ल्यूडी आरएंडबी जैनपोरा को पूरा होने की समय सीमा का पालन करने पर जोर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।