पुंछ में पोलिंग ड्यूटी पर जा रहे अधिकारियों के वाहन की हुई ब्रेक फेल, तीन घायल
पुंछ , 24 सितंबर (हि.स.)। पुंछ जिले के झल्लास में मंगलवार काे पोलिंग ड्यूटी पर जा रहे अधिकारियों का वाहन हादसे का शिकार हो गया। दरअसल वाहन की ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा पेश आया है और इसमें तीन कर्मचारी घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार वाहन में 8 से 9 लोग सवार थे। घायलों की पहचान अब्दुल मजीद पुत्र अब्दुल गनी निवासी सेरी चौवाना, फजल अहमद पुत्र मोहम्मद अकबर निवासी हरी, नवाज अहमद पुत्र गुलाम रसूल निवासी सांगला सुरनकोट के रूप् में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को को अस्पताल पंहुचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।