ब्राह्मण सभा ने पंडित मालवीय और अटल जयंती मनाई

ब्राह्मण सभा ने पंडित मालवीय और अटल जयंती मनाई
WhatsApp Channel Join Now
ब्राह्मण सभा ने पंडित मालवीय और अटल जयंती मनाई


जम्मू, 25 दिसंबर (हि.स.)। डोगरा ब्राह्मण प्रीतिनिधि सभा ने सोमवार को भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की 162वीं जयंती पर यहां सभा परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्र मोहन शर्मा ने महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के मूल्यों और सिद्धांतों का अनुकरण करने का आह्वान किया।

सभा के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और पूरा देश पंडित जी की सेवाओं को नहीं भूल सकता। मदन मोहन मालवीय ने 1919 से 1938 तक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्य किया। उन्होंने आगे मालवीय जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मालवीय जी भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के संस्थापकों में से एक थे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने एक उच्च धाराप्रवाह अंग्रेजी समाचार पत्र की स्थापना की। वह 1924 से 1946 तक डेली हिंदुस्तान टाइम्स के अध्यक्ष भी रहे।

सेवानिवृत्त डीसी बीएस जामवाल, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष शास्त्री, अखिल भारतीय, धर्म प्रचार सेवा समिति के संयोजक सुनील शर्मा ने मालवीय को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें एक महान देशभक्त बताया और विभिन्न क्षमताओं में उनके योगदान को याद किया। उन्होंने भारत रतन अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 99वीं जयंती पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story