देव स्थान में माथा टेका और आशीर्वाद लिया
जम्मू, 29 मई (हि.स.) । भाजपा नेता और म्युनिसिपल कमेटी बिशनाह के पार्षद साहिल गुप्ता ने बुधवार को ए.एस.आई नरेश डिगरा के साथ गांव कुकर में एक देव स्थान में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। साहिल गुप्ता ने वहां सभी बुजुर्ग लोगों का आशीर्वाद लिया और देवस्थान में बैठकर विचार विमर्श किए | मंदिर में मूर्ति स्थापना के उपलक्ष पर साहिल गुप्ता ने बताया की उन्हें बहुत खुशी है की ऐसे मौके पर वह मंदिर में बैठे है।
उन्होंने मंदिर की कमेटी के सदस्यों का आभार जताया और मंदिर में प्रसाद भी ग्रहण किया | प्रोग्राम में मांगा राम, कृष्ण लाल, नरेश बिट्टू, यशपाल दबलेहर, बिट्टू बाबा, जेपी कुंडल, सिकंदर लाल, ए.एस.आई नरेश डिगरा, रोहित कुमार, तुषार डिगरा और कई गण-माननीय लोग मोजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।