दो अलग-अलग स्थानों से पांच गोवंश तस्कर गिरफ्तार, 26 गोवंश पशु करवाए मुक्त
जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत गोवंश तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए जम्मू के दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने पांच गोवंश तस्करों को गिरफ्तार करके 26 गोवंश पशुुओं को मुक्त करवाया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन नगरोटा की पुलिस टीम ने एक गोवंश तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए 19 गोवंश पशुओं को बचाया गया और गोवंश पशुओं से भरे एक ट्रक पंजीकरण नंबर जेके18/8668 को जब्त कर लिया। वाहन के चालक मोहम्मद आरिफ पुत्र अब्दुल गनी जाति गुज्जर निवासी काशी शेरा तलवार, तहसील और जिला रियासी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन नगरोटा में पशु परिवहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसके अलावा पुलिस चौकी सिधरा की पुलिस पार्टी ने एक अन्य गोवंश तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें तीन गोवंश तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान फकीर मोहम्मद पुत्र मोशम दीन, रदीद अहमद पुत्र रेहान अली और मुश्ताक हुसैन पुत्र सुल्तान अली सभी निवासी बैन बजालता तहसील व जिला जम्मू के रूप में हुई है। यह बिना किसी डीएम की अनुमति के 07 गोवंश पशुओं को कश्मीर घाटी की ओर पैदल ले जा रहे थे। इस संदर्भ में मामला नगरोटा थाना में दर्ज कर लिया गया है। दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।