डोडा पुलिस ने गोवंश तस्करी का प्रयास किया विफल, 20 गोवंश को बचाया

WhatsApp Channel Join Now

डोडा, 6 जुलाई (हि.स.)। गोजातीय तस्करी के खिलाफ अपने प्रयासों को जारी रखते हुए आज पीएस भद्रवाह के अधिकार क्षेत्र में आने वाली पुलिस चौकी थानाल्ला के अधिकारियों द्वारा थानाल्ला में एक नाका स्थापित किया गया था। नाका ड्यूटी के दौरान थाना की ओर से आ रहे एक वाहन पंजीकरण संख्या जेके19-4106 को जांच के लिए रोका गया।

वाहन की जांच के दौरान वाहन में 20 गोवंश निर्दयतापूर्वक एवं बिना किसी भोजन-पानी की व्यवस्था के लादे हुए पाये गये। वाहन के चालक ने अपना नाम मोहम्मद साहिल फ़पुत्र इरशाद अहमद वानी निवासी सीरी रामबन और सह-यात्री का नाम नसीर अहमद पुत्र हकीम दीन निवासी कुनफर चदरकोट रामबन बताया। इन गोवंशों को सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना ले जाया जा रहा था। इस पर संज्ञेय कार्रवाई की गई और एफआईआर संख्या 93/2025 यू/एस 223 बीएनएस 11 पीसी एक्ट पीएस भद्रवाह में दर्ज की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन भी जब्त कर लिया गया है। मामले की जांचटी चल रही है।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस का यह कार्य क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों को दर्शाता है। ऐसी कार्रवाइयां करके पुलिस का लक्ष्य सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करना और जिले में कानून और व्यवस्था की संभावना को रोकना है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story