वनस्पति विज्ञान के अनुसंधान विद्वानों ने जम्मू विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया

WhatsApp Channel Join Now
वनस्पति विज्ञान के अनुसंधान विद्वानों ने जम्मू विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया


जम्मू, 5 दिसंबर (हि.स.)।

जम्मू विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग ने अपने दो शोध विद्वानों, श्वेता राजपूत और मसूद अहमद के साथ राष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल की है जिन्होंने भारत के लिए कवक पर राष्ट्रीय सम्मेलन और

माइकोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया की 52वीं वार्षिक बैठक में शीर्ष सम्मान जीता है।

20 से 22 नवंबर, 2025 तक दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित इस सम्मेलन में देश भर के प्रमुख माइकोलॉजिस्ट और युवा शोधकर्ता एक साथ आए। दोनों विद्वान अपनी अनुकरणीय मौखिक और पोस्टर प्रस्तुतियों के लिए प्रतिष्ठित रहे, प्रतिष्ठित पुरस्कार अर्जित किए और विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story