सीमावर्ती लोग केंद्र के झूठे वादों में उलझे : इंजीनियर रशीद

WhatsApp Channel Join Now


जम्मू, 13 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के सांसद इंजीनियर रशीद ने रविवार को गुरेज बांदीपुरा में कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के केंद्र सरकार के दावे निराधार हैं और कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र उनके लिए प्राथमिकता है।

गुरेज में नियंत्रण रेखा के पास एक गांव के दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए रशीद ने कहा कि राजनेताओं को अपना अहंकार एक तरफ रखकर लोगों की बेहतरी के लिए काम करना शुरू करना चाहिए। मैं गुरेज के लोगों से वादा करता हूं कि इस साल के अंत तक मेरे अपने सांसद कोष से उनका ऑपरेशनल थिएटर चालू हो जाएगा और मैं एलजी से गुरेज घाटी के लिए स्थायी स्त्री रोग विशेषज्ञ पदों की मांग करूंगा ताकि लोगों को अब और परेशानी न हो और उन्हें चिकित्सा सुविधाओं के लिए सर्दियों के महीनों में बांदीपाेरा न जाना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि उनके कार्यकाल में उनकी प्राथमिकता गुरेज घाटी के लिए एक सड़क सुरंग को मंजूरी देना होगी, चाहे वह तिहाड़ में हों या उसके बाहर। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने गुरेज विधानसभा सीट पर बहुत निवेश किया और उम्मीद थी कि यह सीट भाजपा के लिए होगी जिसमें वे किसी तरह लगभग सफल भी हुए लेकिन लोगों से किए गए उनके वादे अधूरे रह गए। प्रधानमंत्री ने तारबल के ग्रामीणों से वादा किया था कि अगर पिछले पांच सालों में प्रधानमंत्री अपना वादा पूरा नहीं कर पाए तो उन्हें 5 एकड़ जमीन दी जाएगी। लोग उनसे और क्या उम्मीद कर सकते हैं? सीमावर्ती लोग केंद्र के झूठे वादों में उलझे हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story