जल्द उपलब्ध होगी लाचित बरफुकन के जीवन पर पुस्तक

जल्द उपलब्ध होगी लाचित बरफुकन के जीवन पर पुस्तक
WhatsApp Channel Join Now
जल्द उपलब्ध होगी लाचित बरफुकन के जीवन पर पुस्तक


जम्मू, 24 नवंबर (हि.स.)। महान जनरल लाचित बरफुकन के जीवन पर आधारित एक किताब जल्द ही देश की 23 भाषाओं में प्रकाशित होगी। असम के मुख्यमंत्री ने लचित बरफुकन के जीवन पर आधारित पुस्तक का भारत की सभी मान्यता प्राप्त भाषाओं में अनुवाद करने और भाषा और साहित्य के माध्यम से लचित बरफुकन की महिमा को बढ़ावा देने की वकालत की। यह पुस्तक मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा की सलाह पर अंग्रेजी साहित्य के प्रसिद्ध लेखक अरूप कुमार दत्ता द्वारा लिखी गई है।

उन्होंने विषय के महत्व के अनुसार निर्धारित समय के भीतर असम के शूरवीर लाचित बरफुकन को लिखा और इसे असम प्रकाशन परिषद को सौंप दिया। असम प्रकाशन परिषद ने इस पुस्तक का असमिया सहित भारत की 23 अन्य संवैधानिक रूप से मान्यता प्राप्त भाषाओं में अनुवाद करने के लिए तेजी से काम शुरू किया। इन अनुवादकों के अनुवाद कार्य की जाँच और संपादन के लिए प्रत्येक भाषा में एक संपादक को काम सौंपा गया है। पूरे प्रोजेक्ट की देखरेख और समन्वयन राज्य पुरस्कार विजेता फिल्म समीक्षक अपराजिता पुजारी द्वारा किया गया है।

असम प्रकाशन परिषद के सचिव प्रमोद कलिता ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सभी अनुवादकों ने पहले ही अनुवाद पूरा कर लिया है और पांडुलिपियों को असम प्रकाशन परिषद को जमा कर दिया है और अनुवादकों द्वारा प्रस्तुत पांडुलिपियों का संपादन भी पूरा हो चुका है। पुस्तक का कवर तैयार कर लिया गया है और लेआउट के बाद अब इसे मुद्रण के लिए भेजने से पहले अंतिम निरीक्षण के लिए तैयार किया गया है। सचिव ने कहा, कुछ ही दिनों में किताबें छपकर मुख्यमंत्री कार्यालय में विमोचन के लिए भेज दी जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story