कुलगाम के महभान में तीसरे लापता खानाबदोश का शव मिला

WhatsApp Channel Join Now

कुलगाम, 11 अप्रैल (हि.स.)। कुलगाम जिले के महभान इलाके में शुक्रवार को वेशो नाले में तीसरे लापता खानाबदोश का शव मिला है।

एक अधिकारी ने बताया कि शव खानाबदोश का माना जा रहा है जो हाल ही में इलाके से लापता हो गया था। स्थानीय लोगों ने नाले में शव को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। कुलगाम पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। बाद में इसे चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताओं के लिए कुलगाम जिला अस्पताल ले जाया गया। आगे की पहचान और जांच जारी है।

दो अन्य खानाबदोश व्यक्तियों के शव पहले भी मिले थे जो लापता हो गए थे। तीन युवक रियाज अहमद बजाड़, उसका छोटा भाई शौकत अहमद बजाड़ और तीसरा व्यक्ति मुख्तार अहमद इस साल फरवरी में काजीगुंड से लापता हो गए थे।

उनके रिश्तेदार पिछले एक महीने से उनकी तलाश कर रहे थे और उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

तीनों राजौरी के रहने वाले थे और काजीगुंड में मजदूरी करते थे। तीनों 13 फरवरी को एक रिश्तेदार के घर समारोह में शामिल होने के लिए कुलगाम के अश्मुजी के लिए निकले थे। हालांकि वह अपने गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही लापता हो गए। लापता होने के बाद से उनके फोन बंद हैं। दो शव मार्च में मिले थे जबकि तीसरे लापता युवक का शव आज बरामद हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story