कुलगाम में अहरबल झरने के पास लापता हुए व्यक्ति का शव बरामद

WhatsApp Channel Join Now

कुलगाम, 10 जून (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में अहरबल झरने के पास लापता हुए एक व्यक्ति का शव आज बरामद कर लिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति रविवार को सैर के दौरान अहरबल झरने के पास लापता हो गया था। उन्होंने कहा कि घटना के बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को शव को बरामद करने के लिए लगाया गया था। उन्होंने कहा कि गहन तलाशी अभियान के बाद एसडीआरएफ ने आज सुबह शव बरामद किया और बाद में इसे चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए पुलिस को सौंप दिया।

मृतक की पहचान वसीम अहमद मलिक (33) पुत्र मोहम्मद यासीन मलिक निवासी न्यू कॉलोनी अलायपोरा, शोपियां-(के) के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध आगे की जंाच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story