रक्तदान शिविर का उद्घाटन, गरीबों को कंबल वितरित किए
जम्मू, 20 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और राज्य मंत्री डॉ. सैयद दरख्शां अंद्राबी ने सोमवार को श्रीनगर में मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। यह समारोह श्रीनगर के हज हाउस में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी कश्मीर साजिद यूसुफ शाह भी उपस्थित थे। परिषद का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय सुरक्षा प्रदान करना है।
इस अवसर पर डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने एक रक्तदान कैप का भी उद्घाटन किया। उन्होंने जरूरतमंदों के बीच कंबल भी बांटे। अपने संबोधन में डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने कहा कि समाज सेवा जन कल्याण का आधार है और जब सरकार लोगों की सेवा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है, तो स्वयंसेवकों का योगदान भी बहुत महत्वपूर्ण रहता है। डॉ दरख्शां अंद्राबी ने कहा, समाज सेवा हमेशा हमारी राजनीति के मूल में रही है और हम लगातार सामाजिक सेवा पहलों में व्यस्त रहते हैं। हम सभी को बड़े पैमाने पर स्वयंसेवी सेवाओं में युवाओं की रुचि विकसित करने की जरूरत है।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर के युवाओं की प्रशंसा की जो व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर विभिन्न लोक कल्याण पहलों में भाग ले रहे हैं। अंद्राबी ने कहा, युवाओं में नशे की लत चिंताजनक है और वक्फ बोर्ड श्रीनगर में लड़कियों के लिए नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कई स्वयंसेवकों को उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।