8 फरवरी से भाजपा का गांव चलो अभियान होगा शुरू
जम्मू, 7 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर, जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि पार्टी के दस हजार से अधिक कार्यकर्ता विभिन्न ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पहुंचेंगे। इस माह 08 से 10 फरवरी तक गांव चलो अभियान के तहत यू.टी. ये पार्टी कार्यकर्ता स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत करने के लिए किसी विशेष गांव या नगरपालिका वार्ड में कम से कम 24 घंटे बिताएंगे। रैना के साथ भाजपा उपाध्यक्ष और कार्यक्रम प्रभारी पवन खजूरिया, पूर्व मंत्री और एनईएम प्रिया सेठी, कार्यक्रम सह-प्रभारी और वरिष्ठ नेता संजय बाडू और मीडिया संबंध विभाग के सह-प्रभारी बलबीर राम रतन भी थे।
रैना ने आगे कहा कि इस 3 दिवसीय अभियान का उद्देश्य स्थानीय निवासियों, मोदी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों, गैर-भाजपा दलों के नेताओं, स्वयं सहायता समूहों, गैर सरकारी संगठनों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों, व्यापारिक समुदाय और अन्य प्रमुख लोगों से मिलना है। इसमें विशेष गाँव या वार्ड की हस्तियों से मिलना भी होगा। गांव या वार्ड का दौरा करने वाले पार्टी कार्यकर्ता केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और गरीबों, जरूरतमंद लोगों के जीवन पर उनके प्रभाव के बारे में फीडबैक लेंगे और योजनाओं के आगे कार्यान्वयन के लिए सुझाव, यदि कोई हो, संकलित करेंगे। वे लोगों के सामने बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड भी रखेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।