कुलगाम में भाजपा का 46वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
जम्मू,, 6 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का 46वां स्थापना दिवस कुलगाम के चावलगाम रेस्ट हाउस में बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। यह आयोजन पार्टी की क्षेत्र में बढ़ती उपस्थिति और जनसमर्थन को दर्शाता है।
इस मौके पर कुलगाम ज़िले के अनेक कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे, जिन्होंने पार्टी के सिद्धांतों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा के ध्वजारोहण से हुई, जो पार्टी की राष्ट्र के प्रति अटूट निष्ठा और जम्मू-कश्मीर में गहरी होती जड़ों का प्रतीक रहा।
इस समारोह में भाजपा के ज़िला अध्यक्ष फ़ारूक़ अहमद, कार्यकारिणी सदस्य वाक़िफ़ बोड और आबिद हुसैन ख़ान शामिल हुए। इन नेताओं की उपस्थिति ने पार्टी की एकता और साझा संकल्प को मजबूत रूप में प्रस्तुत किया।
नेताओं ने कहा कि पार्टी जम्मू-कश्मीर में विकास और सुशासन के लिए लगातार प्रयासरत है, और जनता का विश्वास भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है।
इस अवसर पर यह भी कहा गया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगामी दौरे का भाजपा कार्यकर्ता गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। यह दौरा क्षेत्र के लिए नई उम्मीदें और सकारात्मक संदेश लेकर आएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता