भाजपा समाज की सेवा के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ काम करती है: शाम लाल

भाजपा समाज की सेवा के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ काम करती है: शाम लाल
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा समाज की सेवा के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ काम करती है: शाम लाल


जम्मू, 14 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समाज की सेवा करने और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ काम करती है। यह बात शाम लाल शर्मा ने है। उन्होंने कहा कि समर्पित पार्टी कैडर जरूरतमंद आबादी तक पहुंचने, उनकी समस्याओं की पहचान करने और उन्हें हल करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करने के लिए दिन-रात काम करता है। बताते चलें कि पूर्व मंत्री और जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष शाम लाल शर्मा और पूर्व जेएमसी मेयर और जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष चंद्र मोहन गुप्ता, पार्टी सचिव विकास चौधरी और स्वच्छ भारत अभियान के भाजपा प्रभारी दिल बहादुर सिंह जम्वाल वीरवार को भाजपा मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे।

शाम लाल शर्मा ने शिकायतें सुनते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में लोकतांत्रिक लोकाचार और देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है। भाजपा कैडर हमेशा जमीन पर है, जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करने में सबसे आगे है। मोदी सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं कि हर विकास योजना हर वर्ग को शामिल करने के लिए सर्व-समावेशी हो। कोट भलवाल, मीरां साहिब, जानीपुर, पीर बाबा खू वाली गली, पलौडा, आर.एस. पुरा, बिश्नाह, वार्ड 3 बनिहाल, न्यू प्लॉट, रायपुर बनतालाब, गंग्याल, भद्रवाह, थानामंडी राजौरी, रियासी, बारामूला, गांधी नगर, विजयपुर, वार्ड 6 ज्यौड़ियां, वेरीनाग श्रीनगर और अन्य स्थानों से इन नेताओं से मिलने के लिए त्रिकुटा नगर कार्यालय पहुंचे थे।

स्वास्थ्य, सुलभ शौचालय, योजना विभाग, हैंडपंप की मरम्मत और नई स्थापना, कोटली चक से बिश्नाह तक सड़क निर्माण, अवैध सामुदायिक भूमि पर निर्माण, गलियों और नालियों का निर्माण, नए स्टोन क्रेट की मरम्मत, बीपीएल कार्ड मुद्दा, भद्रवाह में लिंक रोड की मरम्मत, वृद्धावस्था पेंशन, ऋण, ट्यूबवेल की मरम्मत, जेडीए भूमि मुद्दा, आदि मुद्दे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने रखे गए।

चंद्र मोहन गुप्ता ने कहा कि भाजपा नेता लोगों द्वारा प्रस्तुत मुद्दों को उचित मंच पर उठाकर उनका समाधान करने का ईमानदार प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि जन शिकायत शिविर यूटी के लोगों के रोजमर्रा के मुद्दों को हल करने में बड़ी मदद साबित हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story