भाजपा हर व्यक्ति के कल्याण के लिए काम करती है: अश्विनी
जम्मू, 16 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जाति, पंथ या लिंग, क्षेत्र, धर्म या राजनीतिक संबद्धता के बावजूद हर व्यक्ति के कल्याण के लिए काम करती है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अश्विनी शर्मा ने कहा कि भाजपा सभी को सामाजिक और आर्थिक न्याय, अवसर की समानता और विश्वास और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान करने की गारंटी देती है। अश्वनी शर्मा, भाजपा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक पुनीत महाजन के साथ, लोगों और विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों की समस्याएं सुन रहे थे जो अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पूर्व विधायक के हस्तक्षेप की मांग करने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे थे।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि भाजपा खुद ही आम और जरूरतमंदों तक पहुंच कर उनके मुद्दों को जानने और उनकी समस्याओं का समाधान कर उनकी मदद करने की पहल करती है। उन्होंने कहा कि पार्टी मुख्यालय में जनता दरबार आयोजित करके भाजपा समाज की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता इन शिविरों में उनके मुद्दों को धैर्यपूर्वक सुनते हैं और उनके मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाने का पूरा प्रयास करते हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने विशेष रूप से विकलांग श्रेणी के व्यक्तियों के लिए पेंशन में वृद्धि और आरक्षण कोटा के कार्यान्वयन, फ़्लायें मंडाल, बिश्नाह और नक्कर कोट पुंछ के पास सड़क का निर्माण, राजस्व संबंधी, पीडीडी, आरटीओ कार्यालय, राज्य स्वास्थ्य एजेंसी आदि जैसे मुद्दे प्रस्तुत किए। अश्वनी शर्मा ने जनता की समस्याओं को उनके समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों के समक्ष उठाया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।