जम्मू शहर में विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से सुना पीएम मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू शहर में विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से सुना पीएम मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम


जम्मू, 28 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और विभिन्न मोर्चों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 129वें एपिसोड को विभिन्न स्थानों पर सामूहिक रूप से सुना गया। इस अवसर पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने कार्यक्रम को प्रेरणादायी बताते हुए इसे सरकार और जनता के बीच मजबूत संवाद का सशक्त माध्यम करार दिया। जम्मू में सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता आर.एल. कैथ ने ‘मन की बात’ की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम देशवासियों के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का स्रोत बन चुका है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन, डिजिटल सशक्तिकरण और जमीनी स्तर की पहल जैसे समकालीन मुद्दों को सरल और भावनात्मक भाषा में प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री आम जनता से सीधा जुड़ाव स्थापित करते हैं, जिससे सरकार और लोगों के बीच विश्वास और संवाद मजबूत होता है।

छन्नी हिम्मत, वार्ड नंबर 50 के बूथ नंबर 67 पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ नेता एवं स्टेट एग्जीक्यूटिव सदस्य एडवोकेट ईशांत गुप्ता, पूर्व कॉरपोरेटर नीना गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव पूनम गुप्ता सहित अनेक प्रमुख नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 की प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे देश में आत्मविश्वास, गर्व और नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प दोहराया।

वहीं भाजपा ओबीसी मोर्चा जम्मू-कश्मीर द्वारा जम्मू नॉर्थ के पुरखू स्थित बूथ नंबर 19 पर भी ‘मन की बात’ सुनने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने की। बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, पार्टी पदाधिकारी और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश और जिला स्तर पर ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए, जिससे पूरे जम्मू-कश्मीर में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

129वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 की चुनौतियों और उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, अंतरिक्ष विज्ञान, महिला सशक्तिकरण, खेल, संस्कृति और नवाचार में भारत की प्रगति को रेखांकित किया। साथ ही विवेकानंद जयंती पर यंग लीडर डायलॉग और सामाजिक समस्याओं के समाधान हेतु हैकाथॉन आयोजित करने की घोषणा की। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री के विचारों को अपनाने और एक सशक्त, आत्मनिर्भर व सांस्कृतिक रूप से समृद्ध भारत के निर्माण के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story