भाजपा जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाएगी: रैना

भाजपा जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाएगी: रैना
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाएगी: रैना


जम्मू, 2 दिसंबर (हि.स.)। शनिवार को जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना और लोकसभा सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखी जिनमें राजपुर-किला धराल (नौशेरा) में श्री गुरु नानक देव जी ब्रिज, बाबा बंदा सिंह बहादुर ब्रिज, धल्लियां (नौशेरा) परियोजनाएं और अन्य शामिल हैं। रैना ने ऐतिहासिक विकास परियोजनाओं को स्थानीय जनता को समर्पित करते हुए जोर देकर कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं जिन्होंने जमीनी स्तर पर आम जनता के जीवन को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कई सड़क चौड़ीकरण, पुल, सुरंग, ऊंची सड़कें, रिंग रोड परियोजनाएं तेज गति से चल रही हैं।

रैना ने कहा कि इन क्षेत्रों में सड़क संपर्क 70 वर्षों तक खराब रहा क्योंकि एनसी, कांग्रेस ने जनता की शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया। भारी बारिश/बाढ़ में लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा अब भाजपा ने इन सभी मार्गों को मानव और अन्य परिवहन के लिए सुलभ बना दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन, 5 लाख तक के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड दिया है क्योंकि मोदी सरकार जनता की सरकार है और सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चलती है।

वहीं जुगल किशोर शर्मा ने आरोप लगाया कि एनसी, कांग्रेस, पीडीपी सरकारों ने जम्मू-कश्मीर में आम जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने केवल सत्ता के गलियारे का आनंद लेने के लिए लोगों के वोटों का दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने लगातार सत्ता बरकरार रखी और अपनी सुख-सुविधाएं बनाईं जबकि जानबूझकर आम लोगों की बुनियादी जरूरतों की अनदेखी की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक समर्पित सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं जिसने खुद को लोगों की जरूरतों से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पूरे समय अपना ध्यान पिछले अविकसित क्षेत्रों के विकास पर केंद्रित रखा है और साथ ही वंचित और उपेक्षित वर्गों के उत्थान के लिए भी काम किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story