पीडीपी के साथ सत्ता सुख भोगने वाली भाजपा हमारे गठबंधन पर न उठाए सवाल: कांग्रेस नेता
जम्मू, 31 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव नीरज कुंदन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन सतीश शर्मा और महासचिव शशि शर्मा ने शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंदजीत काका द्वारा बिश्नाह में आयोजित बैठक में भाग लेकर विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का जनता से आह्वान किया। सभा को सम्बोधित करते हुए कुंदन ने कहा कि बिश्नाह विधानसभा पिछले 2 दशकों से विकास से बंचित है। उन्होंने कहा कि बिश्नाह के विकास के लिए पिछले विधायकों ने कोई भी काम नही किया।
उन्होंने कहा कि बिश्नाह के अरनिया में डिग्री कालेज की मांग बहुत पुरानी है। उसे आज तक पूरा नही किया गया। प्रदेश महासचिव सतीश शर्मा ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब से नेकां ओर कांग्रेस का गठबंधन हुआ है भाजपा तिलमिला गई है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा हमसे सवाल पूछ रही है कि कांग्रेस ने नेकां से गठबंधन क्यों किया। क्या अमित शाह जी भूल गए हैं कि 2014 में हिन्दू मुख्यमंत्री बनाने का नारा देकर भाजपा ने जम्मू संभाग से 26 विधायक जितवाए थे ओर फिर सत्ता के लालच में पीडीपी से गठबंधन कर सरकार बनाई थी।
उन्होंने कहा कि हमारी स्टेट जिसे महाराजा हरि सिंह ने हमे दिया था बीजेपी ने उसे यूटी बना कर जम्मू के डोगरों को अपमानित किया है जिसका बदला जम्मू की जनता इन चुनावों में बीजेपी से लेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।