भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया


जम्मू, 16 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया। रैना ने कहा कि वे लोकसभा चुनाव के बाद से ही इस घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और उन्होंने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर के लोग विधानसभा चुनाव में भाजपा का पूरे दिल से समर्थन करेंगे और हम जम्मू-कश्मीर में अपनी सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने अथक प्रयासों और पहलों के माध्यम से जम्मू-कश्मीर में शांति, समृद्धि को मजबूत किया है और लोकतंत्र को मजबूत करके विकास के एक नए युग की शुरुआत की है।

रैना ने कहा कि विधानसभा चुनाव लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करेगा और जम्मू-कश्मीर के लिए विकास के एक नए दौर का द्वार खोलेगा। रैना ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लेंगे और बड़ी संख्या में मतदान करके ऐसी सरकार बनाएंगे जो शांति और विकास को कायम रखेगी और जम्मू-कश्मीर में युवा पीढ़ी के लिए उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story