कुशासन और खोखले वादों के कारण भाजपा का वोट प्रतिशत घटा : रतन लाल गुप्ता
जम्मू, 30 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने कहा कि कुशासन, अधूरे वादों और लोगों की आकांक्षाओं की अनदेखी के कारण जम्मू-कश्मीर में भाजपा की लोकप्रियता और वोट प्रतिशत में गिरावट आई है। विजयपुर में जिला अध्यक्ष सौदागर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित एनसी कार्यकर्ताओं के एक दिवसीय सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कंडी क्षेत्र में पानी की कमी, बिजली की कमी, स्वास्थ्य सेवा की कमी और बढ़ते आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दों पर प्रकाश डाला।
गुप्ता ने जोर देकर कहा कि इन समस्याओं को दूर करने में भाजपा की विफलता ने जनता का विश्वास खत्म कर दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि नवनिर्वाचित एनसी सांसद संसद में जम्मू-कश्मीर के ज्वलंत मुद्दों को उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बाबू रामपॉल और अब्दुल गनी तेली सहित अन्य एनसी नेताओं ने भी सीमावर्ती क्षेत्र की समस्याओं और बढ़ते ड्रग खतरे से निपटने के सरकार के तरीके की आलोचना की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।