भाजपा ने अहम बैठक में नेताओं से कांग्रेस, एनसी, पीडीपी के दुष्प्रचार का मुकाबला करने का आग्रह किया

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने अहम बैठक में नेताओं से कांग्रेस, एनसी, पीडीपी के दुष्प्रचार का मुकाबला करने का आग्रह किया


जम्मू, 10 अगस्त (हि.स.)। विधानसभा चुनावों से पहले एक रणनीतिक कदम उठाते हुए भाजपा ने जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित अपने मुख्यालय में जिला प्रभारियों और सहप्रभारियों की एक अहम बैठक बुलाई। इस सत्र का नेतृत्व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुग ने किया। साथ ही जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना और महासचिव अशोक कौल भी मौजूद थे।

सभा को संबोधित करते हुए तरुण चुग ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) द्वारा फैलाए जा रहे कथित झूठे प्रचार का मुकाबला करने के लिए आक्रामक और अडिग दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया। चुग ने इन पार्टियों की उनके कथित कुकृत्यों और विफलताओं के लिए निंदा की और उन पर जम्मू-कश्मीर के कल्याण की उपेक्षा करने और राज्य के युवाओं और संसाधनों की कीमत पर खुद को समृद्ध करने का आरोप लगाया।

चुग ने कहा जम्मू-कश्मीर के लोग कांग्रेस, एनसी और पीडीपी द्वारा किए गए गलत कामों को नहीं भूले हैं। इन पार्टियों ने संसाधनों का गलत प्रबंधन करके और उनके हितों की रक्षा करने में विफल होकर लोगों के विश्वास को धोखा दिया है। उन्होंने भाजपा नेताओं से इन विपक्षी दलों द्वारा प्रचारित भ्रामक आख्यानों का सक्रिय रूप से प्रतिकार करने और क्षेत्र के लिए अपनी स्वयं की उपलब्धियों और योजनाओं को उजागर करने का आग्रह किया।

वहीं रैना ने चुग की भावनाओं को दोहराते हुए जिला प्रभारियों से प्रतिबद्धता और समर्पण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने उनसे अपने निर्धारित क्षेत्रों में अथक परिश्रम करने और स्थानीय इकाइयों और राज्य नेतृत्व के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करने का आग्रह किया। अशोक कौल ने भी पूरी तैयारी और रणनीतिक क्रियान्वयन के संदेश को मजबूत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story