नशा विरोधी संदेश को मिला भाजपा का समर्थन, जम्मू में फिल्म “द लास्ट डोज़” का बैनर जारी

WhatsApp Channel Join Now
नशा विरोधी संदेश को मिला भाजपा का समर्थन, जम्मू में फिल्म “द लास्ट डोज़” का बैनर जारी


जम्मू, 10 जनवरी (हि.स.) जम्मू-कश्मीर भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप माहोत्रा ने आज भाजपा मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में सामाजिक रूप से प्रभावशाली फिल्म “द लास्ट डोज़” का बैनर जारी किया। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष राजीव चाडक और रेखा महाजन सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

फिल्म का बैनर जारी करते हुए डॉ. प्रदीप माहोत्रा ने समाज में बढ़ते नशे के खतरे पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नशाखोरी न केवल एक व्यक्ति या एक परिवार को बर्बाद करती है बल्कि पूरे समाज और क्षेत्र की उत्पादकता को भी गहरी क्षति पहुंचाती है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि मनोरंजन और सृजनात्मक मीडिया की भूमिका जन-जागरूकता फैलाने, जनमत को दिशा देने और समाज को इस गंभीर समस्या के खिलाफ संगठित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने नागरिक समाज, शैक्षणिक संस्थानों और मीडिया प्लेटफॉर्म्स से ऐसी सार्थक फिल्मों के प्रचार-प्रसार का आह्वान किया और ख्वाइश गुप्ता के नेतृत्व में पूरी टीम को नशे के खिलाफ एक सशक्त संदेश देने वाली फिल्म बनाने के लिए बधाई दी।

डॉ. प्रदीप ने कहा, “फिल्म ‘द लास्ट डोज़’ नशाखोरी जैसे अत्यंत संवेदनशील और सामाजिक रूप से प्रासंगिक मुद्दे को उजागर करती है, जिसका सबसे अधिक प्रभाव युवाओं पर पड़ता है।”

राजीव चाडक ने अपने संबोधन में जम्मू शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नशे के बढ़ते प्रसार का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत किया और कहा कि इस बुराई ने कई अनमोल युवा जिंदगियों को निगल लिया है। उन्होंने जिम्मेदार मीडिया, सोशल मीडिया और जम्मू क्षेत्र के उभरते फिल्म उद्योग की भूमिका को इस समस्या को उजागर करने और समाज को जागरूक करने में अहम बताया।

रेखा महाजन ने कहा कि द लास्ट डोज़ जैसी फिल्में समय की आवश्यकता हैं, क्योंकि वे कठोर सच्चाइयों को ऐसी भाषा में प्रस्तुत करती हैं, जो युवाओं से सीधे संवाद करती है।

भाजपा संस्कृति, कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक नरिंदर सिंह ने कहा कि यह प्रकोष्ठ सामाजिक यथार्थ को प्रतिबिंबित करने वाली कला, संस्कृति और सिनेमा को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story