भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लिया, लोगों से लाभ उठाने को कहा
जम्मू, 27 दिसंबर (हि.स.)। आम जनता को अपने-अपने क्षेत्रों में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रमों में भाग लेने और लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए, वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने इस संबंध में क्षेत्र भर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और संबोधित किया। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने महासचिव डॉ. देविंदर कुमार मन्याल के साथ सांबा जिले के अंतर्गत रामगढ़ में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाग लिया।
रैना ने जनता से इन विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों में बड़े पैमाने पर भाग लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों का प्रतिनिधित्व करने वाले सरकारी अधिकारी इस 'मोदी की गारंटी' वाहन के साथ जाते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जनता को इन जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अत्यधिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
इसी बीच डॉ. देविंदर कुमार मन्याल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को 'आपकी सरकार, आपके द्वार' की संज्ञा करार दिया और कहा कि इतिहास में इतने बड़े पैमाने पर इस तरह की कोई भी कवायद नहीं की गई है, जिसका उद्देश्य जन-कल्याणकारी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। सांसद जुगल किशोर शर्मा ने रियासी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। सांसद ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य शिविर का लाभ मिलना चाहिए, अधिक से अधिक लोगों को विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकृत होना चाहिए और लोग स्वामित्व योजना का भी लाभ उठा सकें।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।