भाजपा एसटी मोर्चा ने पदाधिकारियों जिला अध्यक्षों, कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 24 दिसंबर (हि.स.)।

राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी जम्मू-कश्मीर सत शर्मा (सीए) संसद सदस्य (राज्यसभा) और अध्यक्ष, जम्मू-कश्मीर भाजपा और अशोक कौल, राज्य महासचिव (संगठन), भाजपा जम्मू-कश्मीर चौधरी के परामर्श से अब्दुल गनी, अध्यक्ष, एसटी मोर्चा, भाजपा जम्मू-कश्मीर ने एसटी मोर्चा, भाजपा जम्मू-कश्मीर के पदाधिकारियों के नामांकन की घोषणा की है।

चौ. मोहम्मद शफीक, परवीन जरियाल, जान मोहम्मद, असकर अली कसाना, हाजी मोहम्मद अशरफ, चौ. मोहम्मद यूसुफ गोरसी और परवाज़ अख्तर को एसटी मोर्चा, भाजपा जम्मू-कश्मीर के उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। चौ. फरीद अहमद, अली मोहम्मद चाची और श्री. मंजूर नाइक को एसटी मोर्चा भाजपा जम्मू-कश्मीर के महासचिव के रूप में नामित किया गया है।

कफ़ील-उर-रहमान, मोहम्मद रफ़ी, चौ. मोहम्मद सलीम, इं. मोहम्मद इरफान, परवीना अख्तर (बीडीसी), सोहिल मीर और बशीर अहमद फामदा को एसटी मोर्चा, भाजपा जम्मू-कश्मीर के सचिव के रूप में नामित किया गया है। गुलज़ार अहमद को कार्यालय सचिव और कौशल कुमार को एसटी मोर्चा, भाजपा जम्मू-कश्मीर के कोषाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। मोहम्मद शरीफ, चौ. मीर अली धोए, लोकेश कुमार, मैडम वाकिर चौधरी, चौ. मुश्ताक बजाज और मोहम्मद इकबाल सूद को एसटी मोर्चा, भाजपा जम्मू-कश्मीर के प्रवक्ता के रूप में नामित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story