भाजपा प्रवक्ता ने उपराज्यपाल से भेंट कर विभिन्न प्रगतिशील पहलों के लिए उनका किया आभार व्यक्त

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर 10 जून (हि.स.)। भाजपा प्रवक्ता डॉ. अभिजीत जसरोटिया ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से आज भेंट की।

जसरोटिया ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा उनकी अध्यक्षता में की गई विभिन्न प्रगतिशील पहलों के लिए उपराज्यपाल का आभार व्यक्त किया जिसमें कटरा में बनने वाले श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस भी शामिल है।

उन्होंने आगामी श्री अमरनाथ जी यात्रा और कश्मीर घाटी के लिए ट्रेन सेवा के सकारात्मक प्रभाव से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

उन्होंने जम्मू संभाग से नायब तहसीलदार पद के उम्मीदवारों का मुद्दा भी उठाया और उपराज्यपाल से नायब तहसीलदार परीक्षा के लिए उर्दू भाषा का ज्ञान अनिवार्य न करने का अनुरोध किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story