बिलावर से भाजपा के सतीश शर्मा जीते, कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव में धांधली के लगाए आरोप

WhatsApp Channel Join Now
बिलावर से भाजपा के सतीश शर्मा जीते, कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव में धांधली के लगाए आरोप


कठुआ 08 अक्टूबर (हि.स.)। जिला कठुआ की बिलावर सीट से भाजपा उम्मीदवार सतीश शर्मा ने 44629 वोट लेकर शानदार जीत हासिल की है और अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार डॉ मनोहर लाल शर्मा को 21368 वोटों से हराया है।

सतीश शर्मा ने जीत का श्रेय जनता और कार्यकर्ताओं को दिया है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए सतीश शर्मा ने कहा कि इस जीत का पूरा श्रेय बिलावर की जनता को जाता है जिन्होंने उन पर विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें भारी मतों से विजय हासिल करवाई है। उन्होंने कहा कि बिलावर विधानसभा क्षेत्र का विकास करवाना उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी। वहीं दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार डॉ मनोहर लाल शर्मा ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने फोन बंद किए थे और क्षेत्र में शराब नशा और पैसे का दुरूपयोग हुआ है। गौरतलब हो कि बिलावर विधानसभा क्षेत्र से कुल चार उममीदवार मैदान में थे। जिसमें भाजपा उम्मीदवार ने 44629 वोट लिए जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस उम्मीदवार डा मनोहर लाल ने 23261 वोट लिए है। इसी प्रकार तीसरे स्थान पर बीएसपी उम्मीदवार संजय कुमार ने 595 वोट लिए हैं और जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से अख्तर अली ने 309 वोट लिए हैं जबकि नोट को 525 वोट मिले हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story