कठुआ एससी से भाजपा के डॉ भारत भूषण जीते, विजय रैली निकाल जनता का आभार व्यक्त किया

WhatsApp Channel Join Now
कठुआ एससी से भाजपा के डॉ भारत भूषण जीते, विजय रैली निकाल जनता का आभार व्यक्त किया


कठुआ 08 अक्टूबर (हि.स.)। जिला कठुआ की एससी सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ भारत भूषण ने 45944 वोट लेकर शानदार जीत हासिल की है और अपने प्रतिद्वंदी बीएसपी उम्मीदवार संदीप मजोत्रा को 12117 वोटों से हराया है। वहीं जीतने के बाद शहर में विजय रैली का आयोजन कर जनता का आभार व्यक्त किया।

डॉ भारत भूषण ने जीत का श्रेय जनता और कार्यकर्ताओं को दिया है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ भारत भूषण ने कहा कि इस जीत का पूरा श्रेय कठुआ की जनता को जाता है जिन्होंने उन पर विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें भारी मतों से विजय हासिल करवाई है। उन्होंने कहा कि कठुआ एससी विधानसभा क्षेत्र का विकास करवाना उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी। गौरतलब हो कि कठुआ एससी विधानसभा क्षेत्र से कुल पांच उममीदवार मैदान में थे। जिसमें भाजपा उम्मीदवार ने 45944 वोट लिए जबकि दूसरे स्थान पर बीएसपी उम्मीदवार संदीप मजोत्रा ने 33827 वोट लिए। इसी प्रकार तीसरे स्थान पर एनसी उम्मीदवार सुभाष चंद्र ने 1597 वोट लिए हैं, आजाद उम्मीदवार खुशबू भगत ने 680 वोट लिए और जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से सुदेश कुमार ने 460 वोट लिए हैं जबकि नोट को 733 वोट मिले हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story