कश्मीर में भाजपा ने अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के कामकाज की समीक्षा की

WhatsApp Channel Join Now
कश्मीर में भाजपा ने अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के कामकाज की समीक्षा की


जम्मू, 10 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने महासचिव अनवर खान के साथ आज श्रीनगर के जवाहर नगर स्थित भाजपा कार्यालय में अनुसूचित जनजाति मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की अलग-अलग बैठकें कीं। इन बैठकों में संगठनात्मक कामकाज की समीक्षा, मोर्चा स्तर पर समन्वय को मजबूत करने और क्षेत्र में आने वाली राजनीतिक और सामाजिक चुनौतियों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर भाजपा के सचिव मुदस्सिर वानी, कश्मीर के मीडिया प्रभारी साजिद यूसुफ शाह, सभी प्रकोष्ठों के सह-संयोजक बिलाल पर्रे और अन्य वरिष्ठ नेता एवं मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठकों को संबोधित करते हुए अशोक कौल ने इस बात पर जोर दिया कि समावेशी राजनीतिक भागीदारी और सामाजिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए मोर्चे महत्वपूर्ण साधन हैं।

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा की यह विशेष जिम्मेदारी है कि वे स्थानीय आकांक्षाओं को समझकर और जमीनी स्तर पर वास्तविक चिंताओं का समाधान करके पार्टी और समाज के विभिन्न वर्गों के बीच की खाई को पाटें। कौल ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा की 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के प्रति प्रतिबद्धता कश्मीर भर के समुदायों के साथ निरंतर जुड़ाव, मुद्दे-आधारित वकालत और रचनात्मक संवाद के माध्यम से परिलक्षित होनी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story