विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण केे लिए भाजपा ने दस उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण केे लिए भाजपा ने दस उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की


जम्मू, 8 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए दस उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की। छठी सूची में भाजपा के आरएस पठानिया उधमपुर पूर्व से, नसीर अहमद लोन बांदीपोरा से चुनाव लड़ेंगे।

सूची के अनुसार मोहम्मद इदरीस करनाही करनाह से, गुलाम मोहम्मद मीर हंदवाड़ा से, अब्दुल रशीद खान सोनावारी से, नसीर अहमद लोन बांदीपोरा से, फकीर महोम्मद खान गुरेज (एसटी) से, आरएस पठानिया उधमपुर पूर्व से, भरत भूषण कठुआ (एससी) से, राजीव भगत (एससी) से, विक्रम रंधावा बाहू से, सुरिद्र भगत मढ़ (एससी) से भाजपा उम्मीदवार तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story