विकास और प्रगति के लिए भाजपा ने दोहराई प्रतिबद्धता
जम्मू, 11 मार्च (हि.स.)। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने नौशेरा के डब्बर सेरी में एक विशाल सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। डीडीसी सदस्य संगीता, बीडीसी सदस्य नीना, सांसद जुगल किशोर शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ, रैना ने सेरी, डब्बर और जगोटी को जोड़ने वाले एक महत्वपूर्ण पुल की आधारशिला रखी। 9 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह पुल स्थानीय समुदाय की लंबे समय से प्रतीक्षित मांग की पूर्ति है।
भीड़ को संबोधित करते हुए, रैना ने 4-लेन पैटर्न पर जम्मू पुंछ रोड के चल रहे विकास का हवाला देते हुए, सीमावर्ती जिलों में सड़क कनेक्टिविटी में सुधार के लिए केंद्र सरकार द्वारा पर्याप्त धन के आवंटन पर प्रकाश डाला। रैना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं, जैसे पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत और पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सफलता पर जोर दिया और नागरिकों के जीवन पर उनके सकारात्मक प्रभाव पर जोर दिया।
आगामी संसदीय चुनावों को देखते हुए, रैना ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास की गति को बनाए रखने का विश्वास व्यक्त करते हुए जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास का नारा देते हुए जम्मू-कश्मीर में शांति, प्रगति और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।