दक्षिण कश्मीर में भाजपा की सार्वजनिक सभा
जम्मू, 9 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी, जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने दक्षिण कश्मीर के नेपोरा (अनंतनाग) में एक विशाल रैली को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी का मकसद गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा शांति और प्रगति के लिए काम करती है और कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता चाहता है कि अन्य सभी समान विचारधारा वाले व्यक्ति जो राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं, वे भाजपा में शामिल हों।
रैना ने कहा, यहां और पीएम की रैली के दौरान महिलाओं और बच्चों सहित लोगों में जो उत्साह देखा गया, वह असाधारण है। प्यार और समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों से लोगों की अनुकरणीय सेवा की है। जिसमें जरूरतमंदों की मदद करने और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने के लिए अभूतपूर्व जन कल्याण योजनाएं शुरू की गईं। उन्होंने पेंशन, मुफ्त राशन, किसानों को 6000, आयुष्मान गोल्डन हेल्थ कार्ड, मुफ्त सिलेंडर आदि कई योजनाएं भी गिनाईं।
रैना ने कहा, मोदी सरकार जरूरतमंदों और मजलूमों की सरकार है। मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में जरूरतमंदों को सैकड़ों घर दिए हैं जबकि पिछली सरकारों के दौरान भ्रष्टाचार की मोटी रकम लेकर कुछ ही घर दिए जाते थे। रैना ने लोगों से पूरे देश के साथ-साथ इस संसदीय क्षेत्र में कमल खिलाने के लिए आगामी संसदीय चुनावों में भाजपा का पूरा समर्थन करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के पहले के सांसदों ने कभी भी लोगों के कल्याण की परवाह नहीं की और लोगों से कहा कि वे लोगों के कल्याण के लिए इस बार इस सांसद क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करें।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।