भाजपा ने पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भाजपा ने पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि


जम्मू, 14 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा जिला जम्मू के अध्यक्ष प्रमोद कपाही के नेतृत्व में भाजपा तालाब तिल्लो मंडल के अध्यक्ष केशव चोपड़ा, जिला महासचिव एडवोकेट राजेश गुप्ता, कुलदीप कंधारी, पूर्व पार्षद सुनीत रैना, करण सिंह, अनु गुप्ता, मानव महाजन और अन्य नेताओं ने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले 40 सीआरपीएफ शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

वीरों को याद करते हुए प्रमोद कपाही ने कहा कि हमारे बहादुरों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा और वे हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। केशव चोपड़ा ने पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि हमें हमेशा गर्व है कि हमारे जवानों ने देश की खातिर अपने प्राणों की आहुति दी। अरुण दुबे, राजिंदर टिकू, राजन गुप्ता, चमन लाल भगत, दीपक कुमार, राजिंदर गुप्ता, कुशांत दफारा, निपुण मल्होत्रा और अन्य ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story