गाँधी नगर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन

जम्मू, 19 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव (संगठन) अशोक कौल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता, पूर्व एमएलसी चौ. विक्रम रंधावा, वार्ड अध्यक्ष लोविशा गुप्ता और अन्य नेताओं ने वार्ड संख्या 21 के गांधी नगर में कार्यालय का उद्घाटन किया।
अशोक कौल ने कहा कि भाजपा दिन-व-दिन बढ़ती और विस्तारित हो रही है और पार्टी कार्यालय खुलने से पार्टी का ग्राफ बढ़ता है। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि वार्ड की आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को आने-जाने और पार्टी नेताओं से मिलने के लिए एक सुलभ स्थान मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वार्ड कार्यालय का उद्घाटन अपने आप में एक बड़ी घटना है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।