भाजपा ओबीसी मोर्चा ने सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया
जम्मू, 9 मार्च (हि.स.)। भाजपा ओबीसी मोर्चा ने रामनगर विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें महिलाओं सहित बड़ी संख्या में प्रमुख ओबीसी लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे ओबीसी (एमओएस) के पूर्व उपाध्यक्ष और भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव रशपॉल वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा ओबीसी समुदायों के उत्थान के लिए उठाए गए प्रमुख कदमों जैसे कि पंचायती राज अधिनियम, शहरी स्थानीय निकाय में आरक्षण और ओएससी के नामकरण को ओबीसी में बदलना आदि पर प्रकाश डाला।
वर्मा ने कहा कि कांग्रेस, एनसी और पीडीपी के नेतृत्व वाली पिछली सरकारों ने संसाधनों को लूटा और दशकों तक ओबीसी लोगों की भावनाओं के साथ खेला, लेकिन अब भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने समुदाय को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम सुनिश्चित किए हैं। उन्होंने समुदाय के लोगों से संसदीय चुनाव 2024 में मोदी सरकार को पूरे दिल से समर्थन और वोट देने के लिए कहा ताकि समुदाय के सभी शेष कार्य भी मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में किए जा सकें।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।