भाजपा ओबीसी मोर्चा ने सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ओबीसी मोर्चा ने सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया


जम्मू, 25 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील प्रजापति ने जम्मू में सामाजिक सम्मेलन को संबोधित किया। इसमें आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर पीएम आवास योजना, उजाला योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, लाडली बेटी, पीएम जन धन योजना और विश्वकमा योजनाओं सहित कई मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए भी बात की।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार धारा 370 को रद्द करने के बाद जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। धारा 370 के तहत नेकां-कांग्रेस और पीडीपी के नेतृत्व वाली पिछली सरकारों ने जम्मू-कश्मीर के लोगों की भावनाओं और भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। नेकां-कांग्रेस युग के दौरान सांप्रदायिक आधार पर खाई गहरी हो गई थी, जबकि मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच इस मतभेद को पाटने के लिए काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तहत लोगों के कल्याण के लिए सभी योजनाओं का लाभ धर्म, जाति और संप्रदाय के बावजूद हर समुदाय तक पहुंचा है। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं से आग्रह किया कि वह मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story