धारा 370 हटने की 5वी वर्षगांठ पर कठुआ में भाजपाइयों ने मनाया जश्न
कठुआ, 05 अगस्त (हि.स.)। धारा 370 और 35 ए हटने के 5 साल पूरे होने पर कठुआ के मुखर्जी चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि धारा 370 टूटे 5 साल पूरे हो चुके हैं और अब यह इतिहास बन गया है। उन्होंने कहा की धारा 370 तोड़ने के लिए हमारे बुजुर्गों ने पिछले 70 वर्षों कड़ा संघर्ष किया है। धारा 370 को हटाने के लिए स्वर्गीय श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने अपना बलिदान दिया था। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर के लोगों से वायदा किया था कि 1 देश में 2 निशान दो विधान तो प्रदान नहीं रहेंगे। जहाँ तक प्रदान की बात है उसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान देकर चुकाया और बाकी जो बचा हुआ था उसको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में 5 अगस्त 2019 को पूरा किया गया।
उन्होने कहा कि पिछले पाँच वर्षों में जम्मू कश्मीर की तस्वीर बदली है। धारा 370 हटने के बाद पत्थरबाज़ी समाप्त हुई, विकास कार्यों में तेजी आई, प्रदेश में अमन शांति बहाली हुई, विशेष तौर पर कश्मीर के लोगों को अमन शांति मिली है।
जसरोटिया ने कहा कि आज कश्मीर में लाखों की संख्या में टूरिस्ट आ रहरे हैं, बाहर से निवेशक आ रहे हैं, औद्योगिक इकाइयां लग रही हैं जिससे युवाओं को रोज़गार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं, युवाओं, पिछड़े, आदिवासी और हाशिए के समुदायों के लिए सुरक्षा, सम्मान और अवसर आए, जो विकास के लाभ से वंचित थे। चुनाव पर जसरोटिया ने कहा कि चुनाव करवाना चुनाव आयोग का काम है और बहुत जल्द स्थिति स्पष्ट होगी जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी तैयार है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।