जम्मू-कश्मीर में भाजपा के पांच जगहों पर मेगा सम्मेलन
जम्मू, 13 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में सभाओं की एक श्रृंखला में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी विधानसभा प्रवास योजना-2024 के हिस्से के रूप में 5 शक्ति केंद्र और बूथ सम्मेलनों का आयोजन किया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में इन आयोजनों ने जमीनी स्तर पर जुड़ाव और संगठनात्मक ताकत के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। भाजपा ने चेनानी, उधमपुर पूर्व, इंदरवाल, भद्रवाह तथा हीरानगर में सम्मेलन आयोजित किए थे।
इनमें से दो महत्वपूर्ण बैठकों की अध्यक्षता करते हुए जम्मू-कश्मीर भाजपा के सह-प्रभारी आशीष सूद ने क्षेत्र पर मोदी सरकार के परिवर्तनकारी प्रभाव की सराहना की, पूरे किए गए वादों और शांति और समृद्धि को बढ़ाने पर जोर दिया। आगामी संसदीय चुनावों को ध्यान में रखते हुए सूद ने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से समर्थन को वोटों में बदलने का आग्रह किया।
शक्ति राज परिहार, चौधरी विक्रम रंधावा और इश्तियाक वानी सहित अन्य नेताओं ने संगठनात्मक मजबूती और निरंतर समर्पण के महत्व पर जोर देते हुए सूद की भावनाओं को दोहराया। उन्होंने सरकार की प्रमुख योजनाओं पर प्रकाश डाला और एक मजबूत, अधिक समृद्ध जम्मू-कश्मीर के निर्माण के लिए गहन प्रयासों का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।