चुनावों को लेकर श्रीनगर में भाजपा की बैठक
जम्मू, 18 मार्च (हि.स.)। आगामी संसदीय चुनावों की बढ़ती प्रत्याशा के बीच, जम्मू-कश्मीर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता सुनील सेठी के मार्गदर्शन में श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई। मीडिया रिलेशन कमेटी के सदस्य एडवोकेट परिमोक्ष सेठ, अल्ताफ ठाकुर और साहिल अग्रवाल ने भविष्य के राजनीतिक परिदृश्य के लिए रणनीति बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य किया।
चर्चा के केंद्र में लोकतंत्र के स्तंभ के रूप में मीडिया की सर्वोपरि भूमिका को पहचाना गया। यहां कहा गया कि मिडिया जनता और सरकारी नीतियों के बीच की खाई को पाटती है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।