भाजपा की वीडीजी, पूर्व सैनिक, सीमा क्षेत्र कल्याण प्रकोष्ठों के साथ बैठक
जम्मू, 31 जनवरी (हि.स.)। पूर्व उपमुख्यमंत्री और लोकसभा 2024 चुनावों में पांच संसदीय क्षेत्रों के लिए भाजपा क्लस्टर प्रभारी डॉ. निर्मल सिंह ने भाजपा के ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी), पूर्व सैनिकों और सीमा क्षेत्र कल्याण प्रकोष्ठों की एक बैठक बुलाई। बैठक में भाजपा के सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी राकेश महाजन, सभी प्रकोष्ठों के सह-प्रभारी वेद शर्मा, कर्नल गुरबख्श सिंह, जय सिंह और कर्नल रोशन लाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. निर्मल सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से आगामी संसदीय चुनाव में अहम भूमिका निभाने को कहा। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रकोष्ठ लक्षित समुदायों तक पहुंचने में सहायक हैं और विशेष प्रकोष्ठों से जुड़े पार्टी कैडर को अपने-अपने समुदायों में अपना काम बढ़ाना चाहिए। डॉ. सिंह ने प्रकोष्ठों से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अपने-अपने समुदायों की अधिकतम भागीदारी के साथ सम्मेलन आयोजित करने को कहा। उन्होंने इन सम्मेलनों को 1 फरवरी से 28 फरवरी तक पूरा करने को कहा और सभी कार्यक्रम निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किये जाने चाहिए।
राकेश महाजन ने पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व को आश्वासन दिया कि पार्टी के सभी प्रकोष्ठ पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं और प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता पहले से ही मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समुदाय के सदस्यों तक पहुंचाने और अधिकतम लक्ष्य हासिल करने के लक्ष्य के साथ अपने-अपने समुदायों में काम कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।