संदेश खली प्रकरण के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया
जम्मू, 15 फ़रवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की टीम ने मोर्चा अध्यक्ष संजीता डोगरा के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में तृणमूल नेताओं द्वारा कथित यौन शोषण के खिलाफ कच्ची छावनी में विरोध प्रदर्शन किया। संजीता डोगरा ने अमानवीय कृत्यों की निंदा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और जब ममता बनर्जी कुर्सी पर हैं तो वे स्वतंत्र रूप से घूमने और शांतिपूर्ण माहौल में अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों को करने में असुरक्षित महसूस करती हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री हैं लेकिन दुर्भाग्य से वहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि संदेशखाली घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है क्योंकि सुंदरबन की महिलाओं का तृणमूल नेताओं द्वारा यौन शोषण किया गया है। उन्होंने इस तरह के कृत्य के लिए गहन जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।