भाजपा नेतृत्व ने पूर्व विधायक रामनाथ मन्हास को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि की अर्पित

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा नेतृत्व ने पूर्व विधायक रामनाथ मन्हास को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि की अर्पित


जम्मू, 31 दिसंबर (हि.स.)।

जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और सांसद (राज्यसभा), सत शर्मा, लोकसभा सांसद जुगल किशोर शर्मा और विधायक मोहन लाल भगत के साथ छंब में पूर्व विधायक स्वर्गीय राम नाथ मन्हास को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की और समाज, लोकतंत्र और भारतीय जनता पार्टी के लिए उनके अपार योगदान को याद किया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला प्रभारी विनय महाजन, जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला सहप्रभारी वैष्णो देवी, पूर्व विधायक डॉ. कृष्ण लाल, दलजीत चिब, जुगल डोगरा, जगदीश भगत, राम स्वरूप और कई वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम का आयोजन समिति के सदस्य भूपिंदर सिंह, सुखदेव, अशोक सिंह चिब और अन्य ने किया। सत शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय रामनाथ मन्हास वैचारिक प्रतिबद्धता, साहस और निस्वार्थ जनसेवा के प्रतीक थे। उन्होंने याद किया कि दिसंबर 1921 में जन्मे और 31 दिसंबर 2003 को निधन, राम नाथ मन्हास ने अपना पूरा जीवन देश और समाज की सेवा में समर्पित कर दिया।

सत शर्मा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि 1977 से 1983 तक पूर्व विधायक और भाजपा के राज्य महासचिव के रूप में मन्हास ने पार्टी को मजबूत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story