भाजपा नेतों ने शहीद जोगिंदर सिंह के घर का किया दौरा
जम्मू, 22 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रविंद्र रैना, सुरजीत सिंह सलाथिया, उपाध्यक्ष, जम्मू-कश्मीर भाजपा, डॉ. देविंदर कुमार मन्याल, महासचिव, जम्मू-कश्मीर भाजपा और चंदर प्रकाश गंगा, पूर्व मंत्री ने सांबा जिले के गांव सदोह में शहीद के घर का दौरा किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सांबा कश्मीरा सिंह, डीडीसी रमेश चंदर, डीडीसी सुभाष भगत, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहिंदर पाल वीका, कर्नल सोम दत्त, अक्षय, ओंकार पाधा, मुकुल पाधा और अन्य भी उपस्थित थे।
रविंद्र रैना ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए जांबाज जोगिंदर के निधन पर पूरा जम्मू-कश्मीर शोक मना रहा है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा भाजपा परिवार शहीद के परिवार के साथ खड़ा है और प्रशासन से सभी आवश्यक सहायता सुनिश्चित करेगा। रैना ने कहा कि शांति के दुश्मनों को बख्शा नहीं जाएगा और हमारे बहादुर सुरक्षा बल जल्द ही हिंसा फैलाने वालों को मार गिराएंगे।
रैना ने शहीदों के परिजनों के बलिदान पर प्रकाश डाला और कहा कि उनका बलिदान हमेशा पूजनीय रहेगा। देश शहीदों के साथ-साथ उनके परिजनों का भी ऋणी रहेगा। वहीं डॉ. देविंदर कुमार मन्याल ने कहा कि हमारी सेनाओं में जवान ऐसे मूल्यों से प्रेरित होते हैं जो सैनिक को अनेक चुनौतियों और कठिनाइयों का स्वेच्छा से सामना करने और जब बुलावा आए तो राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि एक सैनिक कभी नहीं मरता क्योंकि वह लाखों लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।