भाजपा नेताओं ने भारत ब्रांड स्टोर का दौरा किया
जम्मू, 9 जनवरी (हि.स.)। मंगलवार को भाजपा नेताओं ने तालाब तिल्लो में भारत ब्रांड स्टोर का दौरा किया। यह केंद्र सरकार द्वारा संचालित दुकाने हैं जहां भारत ब्रांड गेहूं का आटा (आटा) 27.50/किलो और भारत ब्रांड चने की दाल 60/किलो मिलता है।
पूर्व मंत्री सत शर्मा ने सस्ती कीमत पर भारत ब्रांड आटा और दाल उपलब्ध कराने के लिए मोदी सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत ब्रांड उत्पादों के लॉन्च से बाजार में उचित लागत पर आपूर्ति बढ़ेगी और इन महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थों की कीमतों में निरंतर कमी लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से दुकानों पर जाने और इन वस्तुओं को वास्तविक कीमत पर प्राप्त करने के लिए भी कहा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।