भाजपा नेताओं ने तोड़फोड़ की घटना के बाद रियासी के दरमारी में शिव मंदिर का दौरा किया

भाजपा नेताओं ने तोड़फोड़ की घटना के बाद रियासी के दरमारी में शिव मंदिर का दौरा किया
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा नेताओं ने तोड़फोड़ की घटना के बाद रियासी के दरमारी में शिव मंदिर का दौरा किया


जम्मू, 1 जुलाई (हि.स.)। भाजपा नेताओं ने तोड़फोड़ की घटना के बाद सोमवार को रियासी जिले के दरमारी में शिव मंदिर का दौरा किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना और प्रदेश महासचिव अशोक कौल के निर्देश पर जम्मू-कश्मीर भाजपा सचिव और जिला रियासी प्रभारी अरविंद गुप्ता, जिला अध्यक्ष रोहित दुबे, जिला उपाध्यक्ष और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट पवन देव सिंह ने दरमारी का दौरा किया, जहां उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी।

भाजपा नेताओं ने मंदिर पर हमले की निंदा की और प्रशासन से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और जानकारी जुटाने के लिए एसआईटी टीम के साथ मामले पर चर्चा की। उन्होंने रियासी के लोगों से शांत रहने और क्षेत्र में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लोगों को आश्वासन भी दिया कि मंदिर के जीर्णोद्धार सहित सभी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story