भाजपा नेताओं मोहन लाल भगत और राजीव शर्मा का अखनूर में भव्य स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा नेताओं मोहन लाल भगत और राजीव शर्मा का अखनूर में भव्य स्वागत


जम्मू, 26 अगस्त (हि.स.)। भाजपा द्वारा टिकट की घोषणा के बाद अखनूर में पूर्व एसएसपी मोहन लाल भगत और राजीव शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। दोनों नेताओं का स्वागत सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा कामेश्वर मंदिर में ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते हुए किया गया। पार्टी द्वारा मोहन लाल भगत को अखनूर और राजीव शर्मा को छम्ब विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया गया है। दोनों नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ प्राचीन कामेश्वर मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया।

मोहन लाल भगत ने पार्टी नेतृत्व को उन्हें अखनूर विधानसभा से टिकट घोषित करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा के 50+ के नारे को पूरा करने के लिए वह सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दिन रात मेहनत करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस बार जम्मू-कश्मीर में भाजपा का मुख्यमंत्री होगा।

राजीव शर्मा ने जनता को सभी प्रमुख मुद्दों के समाधान का आश्वासन दिया और पार्टी की नीतियों के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा का लक्ष्य जम्मू-कश्मीर में स्थिरता और विकास को बढ़ावा देना है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story