प्रकाश गुरुपर्व पर जम्मू में नगर कीर्तन में शामिल हुए बीजेपी नेता, लंगर सेवा की

WhatsApp Channel Join Now
प्रकाश गुरुपर्व पर जम्मू में नगर कीर्तन में शामिल हुए बीजेपी नेता, लंगर सेवा की


जम्मू, 03 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सत शर्मा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश गुरुपर्व के पावन अवसर पर जम्मू में आयोजित पवित्र नगर कीर्तन में भाग लिया। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने श्रद्धा भाव के साथ लंगर सेवा में सहभागिता की और हजारों श्रद्धालुओं को भोजन परोसा। इस अवसर पर गुरु साहिब जी और गौरवशाली खालसा पंथ को नमन करते हुए बीजेपी नेताओं ने शांति, सद्भाव और समृद्धि की कामना की तथा इस बात पर बल दिया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और खालसा पंथ के आदर्श मानवता को सदैव मार्गदर्शन प्रदान करते रहेंगे।

नगर कीर्तन में जम्मू-कश्मीर बीजेपी उपाध्यक्ष रशपाल वर्मा, महासचिव संजीता डोगरा, बलदेव सिंह बिल्लौरिया और गोपाल महाजन, विधायक युद्धवीर सेठी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष रंजोध सिंह नलवा, पार्टी प्रवक्ता एडवोकेट परिमोक्ष सेठ सहित अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। नेताओं ने विनम्रता और सेवा भाव के साथ लंगर सेवा की। पूरे वातावरण में भक्ति, एकता और आध्यात्मिक उल्लास देखने को मिला। इस अवसर पर सत शर्मा ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा की स्थापना के माध्यम से साहस, बलिदान, समानता और धर्मपरायणता के शाश्वत मूल्यों को विश्व के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि खालसा पंथ सदैव भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि नगर कीर्तन में सहभागिता और लंगर सेवा निस्वार्थ सेवा और भाईचारे के गुरु के कालातीत संदेश का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सिख समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए सत शर्मा ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर जैसी ऐतिहासिक पहल, साहिबजादों की स्मृति में वीर बाल दिवस की घोषणा, गुरु तेग बहादुर जी की शहादत का राष्ट्रीय स्तर पर स्मरण, सिख तीर्थयात्राओं को सुगम बनाने और वैश्विक स्तर पर सिख गरिमा की रक्षा के लिए उठाए गए कदम सरकार की संवेदनशीलता और सम्मान को दर्शाते हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि खालसा पंथ बहादुरी, न्याय और देशभक्ति का सजीव प्रतीक है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की शिक्षाएं हर भारतीय को सत्य और मानवता के लिए निर्भीक होकर खड़े होने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सिख इतिहास, बलिदानों और भावनाओं को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर उचित सम्मान मिला है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story