भाजपा नेताओं ने जम्मू-कश्मीर में किया कई सम्मेलनों को आयोजन
जम्मू, 25 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रमों की एक श्रृंखला में वरिष्ठ नेताओं ने पूरे क्षेत्र में विभिन्न मोर्चा और सम्मेलनों को संबोधित किया जिसमें मोदी सरकार के तहत विकास और समृद्धि पर जोर दिया गया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग और जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने जम्मू-कश्मीर में चल रहे परिवर्तन और पाकिस्तान पोषित राजनीतिक आवाज़ों के घटते प्रभाव पर प्रकाश डाला।
चुग ने पीएम मोदी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्र में विश्वास का माहौल बना है जिससे मतदान में वृद्धि हुई है और विकास पहलों के लिए समर्थन मिला है। रैना ने इन भावनाओं को दोहराते हुए कहा कि लोगों ने आतंकवाद के हानिकारक प्रभाव को पहचान लिया है और अब वे सरकार के विकास एजेंडे का समर्थन कर रहे हैं।
मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो डोडा विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक मोर्चा सम्मेलन को चुग और अन्य भाजपा नेताओं ने संबोधित किया। डोडा पश्चिम में एससी मोर्चा सम्मेलन में चुग और उनके सहयोगियों ने भाषण दिया। अखनूर विधानसभा क्षेत्र के परगवाल में किसान सम्मेलन का नेतृत्व रैना और अन्य भाजपा गणमान्य लोगों ने किया। बसहोली विधानसभा क्षेत्र में त्रिदेव सम्मेलन हुआ जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह शामिल हुए। अखनूर और उधमपुर पूर्व में महिला मोर्चा सम्मेलन में पूर्व मंत्री प्रिया सेठी सहित विभिन्न भाजपा नेताओं ने संबोधन किया। किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र के बिमलनाग में ओबीसी मोर्चा सम्मेलन हुआ। इसी तरह के कार्यक्रम कई क्षेत्रों में आयोजित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।